80 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

80 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सरायपाली : उड़ीसा से मध्य प्रदेश गांजा की अवैध तस्करी कर रहे चार आरोपियों को सिंघोंड़ा पुलिस ने 80 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस को देखकर गांजा तस्कर रोड में गाड़ी खड़े कर जंगल की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद के द्वारा सभी थाना,चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।
31 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के महेन्द्रा बोलेरो कार में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से  एक सफेद के महेन्द्रा बोलेरो कार क्रमांक एमपी 40 बीई 0214 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में पुलिस टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर पकडा गया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर वाहन में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में प्लास्टिक बोरियों में कुल 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।
पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी कर रहे मध्य प्रदेश के सभी चारों तस्कर रामनिवास मीना पिता हरिनारायण मीना (33) साकिन पीपल्या पोस्ट गावरी थाना राघवगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश,शिवकुमार मीना पिता आशाराम मीना (23) साकिन भानपुरा पोस्ट कोन्याकला थाना चाचैड़ जिला गुना मध्यप्रदेश,विजय सिंह मीना पिता देवलाल मीना (54) साकिन कुंभराज इंद्रागांधी वार्ड नंबर 15 थाना कुंबराज जिला गुना मध्यप्रदेश,प्रिया शरण शर्मा पिता प्रकाशवद्र शर्मा (49) साकिन कुंभराज वार्ड नंबर 11 थाना कुंभराज जिला गुना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से गांजा के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ मोबाइल, नगदी भी किया गया जब्त
गांजा की तस्करी कर रहे चार आरोपियों से 80 किलो ग्राम गांजा कीमती 1200000 रूपये एवं महेन्द्रा बोलेरो वाहन कीमती 400000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 21500 रूपये एवं नगदी रकम 3500 कुल जुमला कीमती 16,25,000 रूपये जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *