नवपदस्थ थाना प्रभारी जैजैपुर जितेंद्र कोशले की कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वाले कोचियों में हड़कम

नवपदस्थ थाना प्रभारी जैजैपुर जितेंद्र कोशले की कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वाले कोचियों में हड़कम

30 पौवा देशी शराब बिक्री करते 01 आरोपी एवं 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती :  पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में 14 सितम्बर 24 को मुखबिर सूचना पर गलगलाडीह रोड के पास जैजैपुर में शराब रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी भोलाशंकर चंद्रा पिता रामचरण निवासी मलनी के कब्जे से 30 पौवा देशी शराब कीमती 2700/– रूपये तथा गणेश धिराज पिता पंच राम 38 साल के कब्जे 07 लिटर कच्ची महुआ सराब कीमती 700/- को बिक्री करते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को 14 सितम्बर 24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र कोशले के मार्गदर्शन में , प्र. आर. 10 अनुप खलखो, प्र. आर 08 लक्ष्मी कंवर आर 264 यादराम चंद्रा , आर 367 संतोष मानिकपुरी, आर 112
मिठठू बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *