थाना बोरतलाव क्षेत्र में वर्दी पहनकर अवैध वसुली करने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार

थाना बोरतलाव क्षेत्र में वर्दी पहनकर अवैध वसुली करने वाला नकली पुलिस गिरफ्तार

 

 राजनांदगांव  : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, आशीष कुजाम अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के दिशा निर्देशनं प्राप्त कर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक मिलन सिंह के नेतृत्व में दिनांक 10.06.2024 जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति पुलिस के चितकबरे ड्रेस में दो स्टार लगाकर ग्राम बोरतलाव आबकारी नाका के पास धुम रहा है एवं लोगो को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहा है कि मैं थाना बोरतलाव का नया थानेदार हूं कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचकर देखा काफी लोग खडे थे तथा एक व्यक्ति पुलिस की चितकबरे रंग की वर्दी पहने तथा कंधे पर दो-दो स्टार लगाये हुये मिला। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ टिल्लू तिवारी पिता स्व. प्रकाश तिवारी उम्र 26 साल साकिन चगुर्दा थाना गातापार जिला के.सी.जी का रहने वाला बताया, आरोपी का कृत्य धारा 170, 171, 384, 419 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई।उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक मिलन सिंह, सउनि अनिल गहिने, प्र०आर०र रोहित पडोती, आर० नितिन यादव, मुकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *