CGMSC घोटाले में ईडी का छापा: उपकरण महाप्रबंधक केके पाटनवार के घर मारी रेड, 10 घंटे चली पूछताछ

CGMSC घोटाले में ईडी का छापा: उपकरण महाप्रबंधक केके पाटनवार के घर मारी रेड, 10 घंटे चली पूछताछ

बिलासपुर :  CGMSC घोटाले में ईडी बुधवार को ईडी की टीम ने कमल कांत पाटनवार के घर दबिश दी। रायपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त किए। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच कर रही है। केके पाटनवार CGMSC में उपकरण महाप्रबंधक हैं। EOW की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की भी एंट्री हो गई है। एजेंसी की टीम सरकंडा अशोक नगर के आकाश विहार पहुंची थी।

दुर्ग में भी ED ने मारा छापा
वहीं दुर्ग जिले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम ने दबिश दी है। ईडी के अफसर मोक्षित कॉर्पोरेशन के दुर्ग स्थित तीन घर और ऑफिस में पहुंची हुए हैं। रेड में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं। वहीं इलाके में सीआरपीएफ के जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड गड़बड़ी मामले में जांच चल रही है। इससे पहले भी ईओडब्ल्यू और एसीबी ने संयुक्त रेड की थी। मोक्षित कॉरपोरेशन केंद्रीय एजेंसी के रडार पर 650 करोड़ से अधिक के घोटाले से मामला जुड़ा है।

अस्पतालों में रीएजेंट सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप
इसी साल जनवरी महीने में अस्पतालों में रीएजेंट सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप को लेकर निशाने पर रहे दुर्ग के मोक्षित कार्पोरेशन पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे। अलग -अलग टीमों ने कार्पोरेशन के दुर्ग, रायपुर तथा हरियाणा के एक दर्जन ठिकानों में धावा बोला था। रीएजेंट और मशीन उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी द्वारा सप्लाई सामग्री की हरिभूमि की टीम ने पड़ताल कर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। विस में भी यह मामला उठा था। उसके बाद एसीबी, ईओडब्ल्यू ने 22 जनवरी को मोक्षित कार्पोरेशन के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

इलेक्ट्रानिक के साथ निवेश संबंधित दस्तावेज हुए थे जब्त
एसीबी ने मोक्षित कार्पोरेशन से जुड़े लोगों के कार्यालय के साथ निवास में भी जांच की थी। इस दौरान जांच टीम ने कारोबारी के ठिकानों से लेन-देन संबंधित तथा माल आपूर्ति करने पूर्व में लिए गए टेंडर के दस्तावेज के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए थे। यहां से कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज मिलने का दावा भी किया जा रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *