आज एकादशी और गोवत्स द्वादशी के शुभ संयोग में करें ये उपाय, प्रभु नारायण की कृपा से बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

आज एकादशी और गोवत्स द्वादशी के शुभ संयोग में करें ये उपाय, प्रभु नारायण की कृपा से बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

आज रमा एकादशी का व्रत किया जाएगा। ‘रमा’ एकादशी को ‘रम्भा’ एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन श्री केशव, यानि विष्णु जी की पूजा का विधान है। वैसे भी कार्तिक का महीना चल रहा है और इस दौरान श्री विष्णु की पूजा बड़ी ही फलदायी है। ऐसे में आज का दिन विष्णु पूजा के लिए और भी प्रशस्त हो गया है। आज एकादशी के दिन केशव की पूजा करने से और व्रत करने से व्यक्ति को उत्तम लोक की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। इससे मन की एकाग्रता बढ़ती है और काम में मन लगता है। साथ ही धन-धान्य और सुख की प्राप्ति होती है और विवाह में हो रही देरी संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

इसके अलावा आज गोवत्स द्वादशी भी है। इस दिन को बच्छ दुआ, बछ बारस और वसु द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है। वैसे मतांतर से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की द्वादशी को भी गोवत्स द्वादशी मनाई जाती है। गोवत्स द्वादशी के दिन गाय और बछड़े का पूजन करने का विधान है। इस दिन गाय-बछड़े का पूजन करने से, साथ ही व्रत करने से व्यक्ति को हर तरह के सुख की प्राप्ति होती है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आज क्या उपाय करना चाहिए।

1. अगर आप अपने धन में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आपको नहा-धोकर, अच्छे से तैयार होकर धन कारक 11 कौड़ियों की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद उन कौड़ियों को एक पीले रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी या जिस जगह पर आप धन रखते हैं, वहां पर संभालकर रखना चाहिए।

2. अगर आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज भगवान विष्णु की पूजा के समय उनके पास एक रुपये का सिक्का रखें और भगवान की पूजा के साथ ही उस सिक्के की भी रोली और फूलों से पूजा करें। पूजा के बाद उस सिक्के को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या गल्ले में रख दें।

3. अगर आप नौकरी में प्रमोशन को लेकर परेशान हैं तो अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आज आपको विष्णु मंदिर जाकर भगवान को पीले रंग के कपड़े भेंट करने चाहिए। अगर संभव हो तो स्वयं अपने हाथों से भगवान के लिए कपड़े तैयार करके मंदिर में भेंट करने चाहिए।

4. अगर आप अपने परिवार के सुख-सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं तो आज एक 5 मुखी रुद्राक्ष, एक साबुत हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल के दाने लेकर एक सौभाग्य पोटली बनाएं और इस पोटली को श्री विष्णु पूजा के समय भगवान के पास रखें। पूजा के बाद इस सौभाग्य पोटली को उठाकर अपनी तिजोरी में या अपने मंदिर में रख दें।

5. अगर आपके बच्चे का कुछ दिनों से स्वास्थ्य ख़राब चल रहा है तो आज आपको तुलसी दल से विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद 5 तुलसी के पत्ते लेकर अपने बच्चे को खाने के लिए देने चाहिए। ध्यान रहे तुलसी को चबाना नहीं चाहिए, उसे केवल पानी के साथ निगल लेना चाहिए। साथ ही आज के दिन मंदिर में दाल का दान करना चाहिए।

6. अगर आप अपने कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो आज आपको नहा धोकर विष्णु भगवान की पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए, उनके आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। यहां ध्यान रहे कि श्री विष्णु की पूजा में अक्षत, यानि चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही सिरस, धतूरा, कुरैया, सेमल, अकौवा और अमलतास के पुष्प का भी उपयोग विष्णु पूजा में वर्जित माना गया है।

7. अगर आप आज अपने सारे कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो घर से निकलते समय गाय माता के दर्शन जरूर करें और उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करें। आज गोवत्स द्वादशी के दिन गाय माता के दर्शन करना बड़ा ही शुभ होता है और सोने पे सुहागा तब हो जाता है, जब बच्चे को दूध पिलाती गाय के दर्शन हो जाये।

8. अगर आप अपने पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो आज पांच साबुत हल्दी के टुकड़े लेकर, गाय माता को स्पर्श कराकर अपने रसोईघर में किसी डिब्बे में डालकर रख दें। आज ऐसा करने से आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

9. अगर आप संतान सुख पाना चाहते हैं तो आज आपको गोवत्स द्वादशी का व्रत करना चाहिए और विधि-पूर्वक गाय-बछड़े का पूजन करना चाहिए। पूजन के बाद संतान सुख पाने के लिए गाय माता से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। ध्यान रहे कि आज पूजन में धान के चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए।

10. अगर आप अपने करियर की गति को बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको उस जगह की थोड़ी-सी मिट्टी लेकर, जहां पर गाय रहती हो, उसका तिलक अपने माथे पर लगाना चाहिए। आज ऐसा करने से आपके करियर की गति बनी रहेगी।

11. अगर आप अपने परिवार की खुशहाली को बरकरार रखना चाहते हैं तो उसके लिए आज मिट्टी या मैटल से बने गाय-बछड़ा घर लाइये और उन्हें अपने मंदिर में स्थापित कीजिये। आप चाहें तो खुद भी मिट्टी का गाय-बछड़ा बना सकते हैं। फिर उनका साज श्रृंगार कीजिये, उन्हें लाल रंग का नया कपड़ा या चुनरी ओढ़ाएं और उनकी धूप-दीप से पूजा कीजिये। पूजा के बाद सारी सामग्री और श्रृंगार की चीजों को मंदिर में दान कर दीजिये और मिट्टी या मैटल के गाय-बछड़े को अपने घर में ही स्थापित कर लीजिये।

12. अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं तो आज अपने बच्चे को गाय माता का आशीर्वाद दिलाएं। साथ ही मंदिर में गेहूं का दान करें। आज ऐसा करने से आपके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *