कारगिल विजय दिवस के मौके पर गूंजे क़ासिम रायपुरी के देश भक्ति गीत

कारगिल विजय दिवस के मौके पर गूंजे क़ासिम रायपुरी के देश भक्ति गीत

28 जुलाई 2022 भिलाई   : भिलाई, कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम महर्षि दयानंद विद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे बीएसएफ के डीआईजी  अरविंदर सिंह , अध्यक्षता की संभागीय आयुक्त शिक्षा विभाग  प्रकाश कुमार पांडे  ने और विशेष अतिथियों में बीएसएफ अधिकारी  मनीष सिंहा , सत्यनारायण स्वामी की डायरेक्टर शिक्षा विभाग दुर्ग, और विशेष अतिथि क़ासिम रायपुरी इंटरनेशनल शायर गीतकार फिल्म कहानीकार सिंगर ऐंकर भजन गायक विश्व शांति दूत इंडिया सदभावना भाई चारा प्रेम का संदेश लेकर पहुंचे.

इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान लिया गया…
मौजूद सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला
बीएसएफ के डीआईजी  अरविंदर सिंह जी की फरमाइश पर क़ासिम रायपुरी ने अपना स्वरचित टीवी चैनलों से प्रसारित देश भक्ति राष्ट्रीय सदभावना गीत प्रस्तुत कर समां बांधा और सबके दिलों में एक अनोखी छाप छोड़ी देश भक्ति का जज्बा जगाया
इस मौके पर देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके अंतर राष्ट्रीय मदर टेरेसा सदभावना अवार्ड प्राप्त क़ासिम रायपुरी को सम्मानित किया गया बीएसएफ के डीआईजी  अरविंदर सिंह के द्वारा
भारत हमारा जान से प्यारा है दोस्तो
इस गीत को गाते गाते क़ासिम रायपुरी भावुक हो गए उनकी आंखे नम हो गईं इस को सुनकर मौजूद सभी अतिथियों दशकों छात्र-छात्राओं और बीएसएफ के अधिकारी और जवानों के दिलों में एक अनोखी छाप छोड़ी राष्ट्रीय एकता विश्व शांति के क़ासिम रायपुरी भारत सदभावना यात्रा कर चुके हैं जल्द ही भारत सरकार के सहयोग से विश्व सदभावना यात्रा पर जाने के संकल्प लिए हुए हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *