विद्युत विभाग की लापरवाही से 5 वर्षीय बच्चे की मौत…
राजनांदगांव: डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के बाकल गांव निवासी दिलेश्वर साहू के 5 साल के बेटे दानेश्वर साहू की जान विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते चली गई. परिजनों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को आए आंधी तूफान में उनके बाड़ी से लगे हुए विद्युत पोल के तार टूट कर गिर गए. जिनकी शिकायत शनिवार को उन्होंने तुमडीबोड विद्युत विभाग के अधिकारी के सामने किया, शिकायत के 6 दिन बाद भी तार चालू हालत में वैसे ही पड़ा रहा. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लाइन बंद भी नहीं किया. इस बीच आज सुबह 7 बजे मासूम दानेश्वर खेलते खेलते तार की चपेट में आ गया. जिसके चलते आज साहू परिवार का चिराग बुझ गया.