एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, सरपंच-सचिव के खिलाफ की शिकायत
ग्राम पंचायत मिरौनी के ग्रामीण पंच गणों ने अनुविभागीय कार्यालय राजस्व पहुंचकर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की है।
मालखरौदा : ग्राम पंचायत मिरौनी के ग्रामीणों एवं पंचगणों ने अनुविभागीय कार्यालय राजस्व पहुंचकर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की है। इन ग्रामीणों में महिला-पुरुष सभी शामिल थे। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत मिरौनी पंचायत में कई काम वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं, यहां तक कि जो काम रूटीन के होते हैं, वह भी ग्राम पंचायत के द्वारा नहीं कराए जा रहे हैं।
इसी तरह शौचालय व कई सड़कें भी आधी अधूरी बना कर छोड़ दी गई है। ग्राम पंचायत की लापरवाही का आलम यह है कि पिछले तीन सालों से स्थानीय लोगो को अभी तक लाभ नही मिल पाया है। नाले में बने स्टाप डेम में गेट तक नहीं लगाया जा रहा है। शिकायत करने वालों में सकीना कोमरे, सोमवती दुगगा, राजकुमार, अनीता सलाम, पार्वती, करंगा, रसीला, सरिता, ललिता, बुधिया, रिंग देवकी बाई, चंद्रशेखर, चौथी, महेश, सूरज, वीर सिंह, धनराज, बैसाखी मेहर, धनीराम, गोवर्धन, रमेश कुमार, तुला राम एवं अन्य कई ग्रामीण शामिल थे। ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच मिलीभगत कर लाखो के वारे न्यारे करे है,जनके खिलाफ उच्च अधिकारी को मुख्य से 7 बिंदुओं पर भ्रस्टाचार के जांच के करने लिखित शिकायत की गई है।