दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां अब तक नहीं बसा एक भी भारतीय; 5वां नाम जानकर नहीं होगा यकीन

दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां अब तक नहीं बसा एक भी भारतीय; 5वां नाम जानकर नहीं होगा यकीन

ऐसा कहा जाता है कि भारतीय धरती पर हर जगह मौजूद हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगा कि अभी भी कुछ ऐसे देश हैं जहां एक भी भारतीय नहीं रहता है. भारतीय समुदाय दुनिया के लगभग हर कोने में हैं, लेकिन हम आपको दुनिया के 5 देशों के बारे में बता रहे हैं जहां एक भी भारतीय नहीं बसे हैं. 5वां नाम जानकर आपको यकीन भी नहीं होगा.
वेटिकन सिटी
1/5
वेटिकन सिटी

रोम के मध्य में स्थित वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र देश है. यह देश कैथोलिक चर्च का आध्यात्मिक केंद्र भी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल भारतीय पर्यटक वेटिकन सिटी घूमने के लिए आते हैं, लेकिन अबतक कोई भी भारतीय यहां बसा नहीं है.
सैन मारिनो
2/5
सैन मारिनो

इटली के एपेनिन पर्वतों में स्थित सैन मैरिनो दुनिया के सबसे पुराने गणराज्यों में से एक है. यह देश अपनी भव्य वास्तुकला, सुंदर परिदृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के लिए जाना जाता है. सैन मैरिनो घूमने के लिए भारत समेत दुनियाभर से पर्यटकों आते हैं, लेकिन यहां एक भी भारतीय नहीं रहता है.
बुल्गारिया
3/5
बुल्गारिया

साउथ ईस्‍ट यूरोप में स्थित बुल्गारिया बेहद खूबसूरत देश है और यहां रेतीले समुद्र तट और काला सागर हैं. अपनी खूबसूरती और सांस्कृतिक विविधता के बावजूद इस देश में आपको एक भी भारतीय नहीं मिलेगा.

तुवालु

4/5
तुवालु

प्रशांत महासागर के सुदूर इलाकों में स्थित तुवालु दुनिया के सबसे छोटे और सबसे कम आबादी वाले देशों में से एक है. नौ कोरल एटोल से मिलकर बना तुवालु अपने प्राचीन समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है. हर साल भारतीय पर्यटक तुवालु घूमने जाता हैं, लेकिन की यहां कोई भारतीय नहीं बसा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *