पीएम जनमन शिविर का कलेक्टर ने किया अवलोकन
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन योजना) के तहत बैगा जनजाति के हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। योजनाओं के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों के लिए गौरेला विकासखंड के 13 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज ग्राम पंचायत देवरगांव के डोंगरीटोला में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में हितग्राहियों के पंजीयन आदि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना के तहत शत-प्रतिशत बैगा परिवारों को इन शिविरों के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित करना है।