कलेक्टर ने पर्यटक विश्राम गृह जलेश्वर का उद्घाटन कर संचालन हेतु समिति को हस्तांरित किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने धार्मिक पर्यटन स्थल जलेश्वर धाम में नवीनीकृत पर्यटक विश्राम गृह का उद्घाटन कर संचालन हेतु जलेश्वर पर्यटन समिति को हस्तांतरित किया। उन्होने समिति को संचालन के लिए प्रमाण पत्र और परिचय पत्र भी प्रदान किया। जलेश्वर धाम में विश्राम गृह नवीनीकृत होने से पर्यटकों-श्रद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी। विश्राम गृह के पीछे पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ राहुल गौतम एवं जनपद सीईओ गौरेला श्री एचएन खोटेल भी उपस्थित थे।