नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम का नया पार्ट ओटीटी पर रिलीज हुआ है। 27 फरवरी को आश्रम 3 का पार्ट 2 रिलीज हुआ, जिसमें बाबा निराला के किरदार को दर्शकों ने एक बार फिर पसंद किया। इस बार पम्मी और भोपा स्वामी ने भी दमदार काम किया है। कुल मिलाकर सीरीज के नए पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज की कास्ट और मेकर्स सफलता को एंजॉय कर रहे हैं।इस बीच बॉबी देओल ने आश्रम 3 के पार्ट 2 की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आईफा 2025 अवॉर्ड्स फंक्शन में एक्टर पहुंचे और इस दौरान उनसे आश्रम को मिल रहे दर्शकों के प्यार से जुड़ा सवाल किया गया।
आश्रम की सफलता पर क्या बोले बॉबी देओल?
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉबी देओल ने आश्रम की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह एक बेहद खास पल है। मुश्किल से किसी भी एक्टर को ऐसा किरदार मिलता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है। मैं इस सीरीज में काम मिलने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं और मैं पहले से ज्यादा अनुशासित हो गया हूं।’
एनिमल पार्क में क्या करना चाहते हैं काम?रणबीर कपूर की हिट फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने अबरार का किरदार निभाया था। नकारात्मक रोल की भूमिका को उन्होंने बेहतरीन ढंग से अदा किया। इसके लिए एक्टर की खूब तारीफ हुई। हाल ही में फिल्म के सीक्वल एनिमल पार्क की घोषणा हुई। इस बार बात करते हुए बॉबी ने कहा, ‘मैं क्यों नहीं चाहूंगा? जब मैंने एनिमल में काम किया, तो मुझे भी नहीं पता था कि इसका सीक्वल एनिमल पार्क आएगा।
साउथ फिल्म में भी छाए बॉबी देओल
सनी देओल के भाई बॉबी ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका को बखूबी निभा चुके हैं। बॉलीवुड के अलावा, इन दिनों उनकी साउथ फिल्म डाकू महाराज की भी खूब चर्चा चल रही है। नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया।
अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो एक्टर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा और थलापति विजय की आखिरी फिल्म का नाम भी शामिल है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा आश्रम के अगले सीजन को लेकर चल रही है, लेकिन मेकर्स ने इससे जुड़ा कोई आधिकारिक अपडेट फिलहाल नहीं दिया है।