*ISSO का आजीवन सदस्य बना* संजय एम.बोरकर
मान. संजय एम.बोरकर (वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक बामसेफ छत्तीसगढ़ ) ने सामाजिक उत्थान एवं लोककल्याण कारी कार्य के लिए 2000/रु *ISSO* को दान/सहयोग देकर पब्लिक ट्रस्ट *इंडियन सतनामी समाज ऑर्गनाइजेशन* का आजीवन सदस्य बना।
*बामसेफ एवं मूलनिवासी संघ के कार्यक्रम में आपके साथ कई बार मंच साझा करने का अवसर मिला है* निश्चित ही आप बहुत ही सामाजिक चिंतक व विद्वान व्यक्ति हैं, आपको कई मंचो में हमने सुना है। आप जैसे नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को पाकर कोई भी संगठन अपनी मंजिल तय कर ही लेता है। हमें पूर्ण आशा और विश्वास है कि सन्त गुरु घासीदास के अमिट वाक्य *मनखे मनखे सबो एक बरोबर* को आत्मसात कर समाज एक नया इतिहास लिखेगा।