बागबाहरा : उधार में लिए पैसों के बार-बार मांगे जाने से तंग आकर की आत्महत्या, आरोपियों पर मामला दर्ज
बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम हरनादादर में एक व्यक्ति ने उधार में लिए गए पैसों के बार-बार मांगे जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि पैसे की मांग को लेकर देनदार आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे जिसके चलते व्यक्ति ने जहर सेवन कर जान दे दी. मामले में पुलिस ने उमेश साहू सहित अन्य पर धारा 306, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक बलिराम खड़िया ने गांव के उमेश साहू से 30 हजार रुपये की उधारी ली थी, जिसे उमेश साहू एवं अन्य लोगों द्वारा बलिराम के घर आकर बार-बार पैसो की मांग करते थे व लड़ाई झगड़ा करते थे. जिससे तंग आकर बलिराम द्वारा जहर सेवन कर लिया गया.