विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

 

महासमुंद : जिले में संचालित केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के माध्यम से 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार मूलक कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। जिसके तहत् प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत ड्रायविंग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन एवं केयर गिवर, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, ड्रायविंग असिस्टेंट, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन, प्रधानमंत्री जन-मन योजनांतर्गत ब्लाऊज मेकिंग, मशरूम उत्पादन एवं बैम्बू बेस्ड बास्केट मेकिंग कोर्स, जल जीवन मिशन योजनांतर्गत प्लम्बर कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। साथ ही साथ प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं स्वरोजगार स्थापित कराए जाने में सहायता की जावेगी।

प्रशिक्षण का संचालन लाइवलीहुड कॉलेज बरोंडा बाजार महासमुंद, लाइवलीहुड कॉलेज एक्सटेंसन बिरकोनी में किया जाएगा। जिसके लिए संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवा जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद अथवा लाइवलीहुड कॉलेज बरोंडा बाजार महासमुंद, लाइवलीहुड कॉलेज एक्सटेंसन बिरकोनी में आवेदन जमा कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *