गड्ढ़ा खोदने की बात पर मारपीट,अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी

खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्दा में घर का पानी निकालने हेतू गड्ढ़ा खोदने की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हूए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की गई है. धनेश राम साहू ने पुलिस को बताया कि 11 जून 2024 को शाम 5 बजे गौटियापारा ग्राम कोल्दा मे उसके घर से लगे जमीन में चुनेश साहू अपने घर के नाली पानी के लिए गड्ढा खोद रहा था. तब धनेश के द्वारा मेरे जमीन में पानी निकालने के लिए गड्ढा क्यों खोद रहे हो कहकर, घर का पानी नाली गली तरफ निकालने बोलने पर तु मना करने वाला कौन होता है कहकर चुनेश ने मां बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से डंडा लाकर मारपीट की. जिससे धनेश को कई जगह चोटे आई है. घटना को धनेश की पत्नी मीना साहू, बेटा नरेन्द्र कुमार साहू तथा कामता प्रसाद यादव देखे सुने व बीच बचाव किये. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506 – IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.