कोरोना के बाद अब देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ा
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। स्किन की बीमारी वाले मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री ली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्किन की बीमारी वाले मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री पर ज्यादा फोकस रहेगा। इस संबंध में डॉक्टरों को कहा गया है कि स्किन डिपार्टमेंट या मेडिसिन में स्किन से संबंधित कोई मरीज आता है।
शरीर में दाने-दाने जैसा निकला, चेचक की तरह है तो उसकी ट्रेवल हिस्ट्री ली जाएगी। यदि वह मरीज विदेश से लौटा है और मामला गंभीर दिखे तो फिर इसकी सूचना दें। ताकि इनके सैंपल पूणे भेजे जा सके। पिछले दिनों दिल्ली में मंकीपाॅक्स का एक मरीज मिला। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने 75 देशों में फैल चुके मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की।