Aashram 3: जपनाम वाले बाबा निराला से कुश्ती करना नहीं था आसान, पम्मी बोलीं- ‘मुझसे ज्यादा बॉबी सर डर गए थे

Aashram 3: जपनाम वाले बाबा निराला से कुश्ती करना नहीं था आसान, पम्मी बोलीं- ‘मुझसे ज्यादा बॉबी सर डर गए थे

अमेजन एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘आश्रम’ ने खूब वाहवाही बटोरी थी. आश्रम में बॉबी देओल का लुक और उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. साल 2020 में आई इस सीरीज ने एक तरह से बॉबी देओल के करियर को रिवाइव कर दिया. ना सिर्फ बॉबी बल्कि सीरीज में पम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिती पोहनकर ने भी खूब तारीफें बटोरीं. अदिती को इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘शी’ में देखा गया था. अदिती ने इस सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली.

‘आश्रम’ सीरीज में पम्मी का किरदरा एक पहलवान है. ऐसे में फिजिकल फिटनेस का भी अदिती को काफी ध्यान रखना था. इस सीरीज में एक सीन है जहां पम्मी का किरदार बाबा निराला से भिड़ता है और दोनों में कुश्ती होती है. ये सीन शूट करना अदिती के लिए इतना आसान नहीं था. अदिती ने एक इंटरव्यू में अपने किरादर को लेकर बात की थी.

कुश्ती के सीन में हुई थी प्रोब्लम

अदिति ने बताया कि उन्होंने पेशेवर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान संग्राम सिंह से ट्रेनिंग ली थी. हर दिन लंबे समय तक उनकी ट्रेनिंग चलती थी. अदिती ने आगे कहा था कि बॉबी देओल सर के साथ कुश्ती करना आसान नहीं था, मैं उनके वजन की आधी हूं, लेकिन बॉबी सर के साथ कुश्ती के बारे में मजेदार बात ये थी कि मुझसे ज्यादा वो इस सीन को करने से डरते थे. सीरीज से पहले अदिती की ‘शी’ को भी ग्लोबल लेवेल पर काफी पहचान मिली थी. ‘शी’ की कहानी मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली ने लिखी थी.

आश्रम 3 पार्ट 2 का टीजर रिलीज

इस सीरीज के तसरे सीजन के दूसरा पार्ट का टीजर रिलीज कर दिया गया है. बाबा निराला के रूप में एक बार फिर से बॉबी देओल शानदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं. किस तरह एक बार फिर निराला बाबा, अपने भक्तों और खासकर महिला अनुयायियों को झूठे जाल में फंसा रहे हैं और उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं, टीजर में इसी की झलक दिखाई है. हालांकि, इस टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार बाबा ने जिन युवतियों के साथ धोखा किया है, वे भी बाबा को बदले के जाल में फंसाती दिखेंगी. साथ ही कहानी में पम्मी की दोबारा एंट्री से कहानी में और बड़ा ट्विस्ट आएगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *