बिग बी के सामने हॉट सीट पर होंगे आमिर खान,आजादी के महापर्व पर KBC 14 का आगाज

बिग बी के सामने हॉट सीट पर होंगे आमिर खान,आजादी के महापर्व पर KBC 14 का आगाज

 

टेलीविजन का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ जल्द ही शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते दिखाई दिए। वैसे इस बार इसकी धमाकेदार शुरुआत होगी। क्योंकि इसमें आमिर खान के साथ-साथ कई और खास मेहमान हिस्सा बनेंगे.

कौन बनेगा करोड़पति 14’ के प्रोमो वीडियो के शुरुआत में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि KBC मना रहा है आजादी के गर्व का महापर्व। इस महोत्सव में रंग भरने आएंगे पद्म भूषण आमिर खान, कारगिल युद्ध के जाबाज सिपाही मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता जो सेना मेडल से सम्मानित हैं, पद्म विभूषण मैरी कॉम और पद्म श्री सुनील क्षेत्री। इस दौरान सभी सेलिब्रिटी ना सिर्फ हॉट सीट पर बैठकर पूछे गए सवालों का जवाब देंगे, बल्कि अपनी सफलता के अनुभव को भी सभी के साथ साझा करेंगे.

हॉट सीट पर बैठे मेजर डीपी सिंह 
प्रोमो में चारों तरफ खुशियों का माहौल है। दर्शकों से पूरा ऑडिटोरियम खचा-खच भरा है। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। धमाकेदार गाने सुनाई पड़ रहे हैं। सबके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही हैं। हॉट सीट पर बैठते ही मेजर डीपी सिंह बताते हैं कि उनके शरीर में आज भी 73 छर्रे मौजूद हैं। जिसे सुनते ही आमिर खान और अमिताभ दोनों ही हैरान रह जाते हैं। और उनकी बहादुरी के लिए तालियां बजाकर उनका सम्मान करते हैं।

हॉट सीट पर बैठे मेजर डीपी सिंह 
प्रोमो में चारों तरफ खुशियों का माहौल है। दर्शकों से पूरा ऑडिटोरियम खचा-खच भरा है। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। धमाकेदार गाने सुनाई पड़ रहे हैं। सबके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही हैं। हॉट सीट पर बैठते ही मेजर डीपी सिंह बताते हैं कि उनके शरीर में आज भी 73 छर्रे मौजूद हैं। जिसे सुनते ही आमिर खान और अमिताभ दोनों ही हैरान रह जाते हैं। और उनकी बहादुरी के लिए तालियां बजाकर उनका सम्मान करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *