शराब दुकान बंद करने का समय बदला, आबकारी आयुक्त ने जारी किया आदेश

शराब दुकान बंद करने का समय बदला, आबकारी आयुक्त ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश   : उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब के शौकिनों को नए साल का तोहफा दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में शराब पीने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में सरकार ने शराब की दुकानें बंद करने का समय बदल दिया है। इसके तहत, 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या और क्रिसमस के दिन, साथ ही 31 दिसम्बर को शराब, बीयर और देसी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगी। वैसे तो आम दिनों में सभी दुकानें 10 बजे तक बंद हो जाती है। ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी कर शराब की दुकानें 11 बजे तक खुले रहने के निर्देश दिए हैं।

आबकारी विभाग द्वारा इस दौरान निगरानी भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं शराब की दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया उसमें लिखा गया कि खास पर्व के मौके पर समस्त फुटकर और शराब बिक्री का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *