अपराध कायमी के 24 घण्टे के भीतर गुम बालाकों को किया गया बरामद
एमसीबी : प्रार्थिया सारथी सिंह उर्फ नैन्सी पिता स्व. लक्ष्मण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी जिला एमसीबी की दिनांक 25.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसका छोटा भाई लक्की सिंह उम्र 11 वर्ष का दिनांक 24.06.2024 के शाम 07.00 बजे घर से खेलने के लिये निकला था जो घर वापस नहीं आया है इसी प्रकार प्रार्थी धरम सिंह आ. दल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ईटा भट्ठा दफाई हल्दीबाड़ी चिरमिरी का दिनांक 25.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का सुरेन्द्र सिंह उम्र 07 वर्ष का दिनांक 24.06.2024 के शाम 07.00 बजे घर से खेलने के लिये निकला था जो घर वापस नहीं आया है इसकी सूचना पर थाना चिरमिरी में गुम इंसान क. कमशः 24/2024 व 25/2024 तथा अपराध क. कमशः 188/2024 व 189/2024 धारा 363 भादवि. कायम किया गया है।
मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा घटना में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित कर नाबालिग बालाकों के पता तलास हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया तथा श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अंकित गर्ग के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एमसीबी श्री चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वाडेगांवकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमति दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी एवं खड़गवां की संयुक्त 03 पुलिस टीम गठित कर अपहृत बालकों के पता तलास हेतु दिगर जिला अनुपपुर, बिलासपुर, पेण्डारोड एवं कोरबा की ओर टीम रवाना किया गया था। पत्ता तलास दौरान सूचना पर प्रकरण के दोनों अपहृत बालकों को प्रकरण कायमी के 24 घण्टे के भीतर रेल्वे स्टेशन कोरबा जिला कोरबा से सकुशल बरामद कर अपहृत बालकों को वापस थाना चिरमिरी लाकर बालकों के परिजनों को सुपुर्द किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि. शेषनारायण सिंह, सउनि. दौलत राम, प्रआर. 48 विश्वनाथ सिंह, आरक्षक सचिन खुरसेल, रवि शर्मा, राजकुमार रजक एवं अमित गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।