2 नाबालिग दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत

2 नाबालिग दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत

दुर्ग : मोबाइल में एक साथ गेम खेलने वाले दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है, अब पुलिस ये जांच करने में जुट गई है कि ये गेम खेलने के दौरान हुआ हादसा है या खुदकुशी है. पुलिस ट्रेन के ड्राइवर से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. क्योंकि इस मामले में ट्रेन के ड्राइवर का बयान ही सबसे अहम है और उसके बयान के आधार पर ही ये स्पष्ट होगा कि ये हादसा है या खुदकुशी.

दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के रिसाली में दो किशोर दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. एक लड़के का सिर उसके धड़ से अलग रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि दूसरे का शव एक खंभे के पास पाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक किशोरों की पहचान पूरण कुमार साहू (14 वर्ष) और वीर सिंह (13 वर्ष) के रूप में हुई है. पूरण कुमार साहू सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली का निवासी था, जबकि वीर सिंह आशीष नगर थाना नेवई का निवासी था. दोनों कक्षा 9 के छात्र थे. पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे एक साथ मोबाइल में गेम खलते थे. घर में माता पिता के डांटने पर दोनों मोबाइल लेकर घर से निकल जाते थे और मोबाइल पर गेम खेलते रहते थे.

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि घटना 31 अगस्त की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास की है. रात 8 बजे उनके पास आरपीएफ से फोन आया था कि दुर्ग दल्ली राजहरा रेलवे पटरी मार्ग पर रिसाली एरिया में पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे दो लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि दो बच्चों के शव छत बिछत हालत में पड़े हैं. दोनों की उम्र 13 से 14 साल के बीच की है. यह खुदकुशी है या दुर्घटना पुलिस इसकी जांच में जुटी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *