शौचालय में कैद हो गया तेंदुआ

शौचालय में कैद हो गया तेंदुआ

नगरी/ मगरलोड :  धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुआ का हलचल काफी बढ़ गया है लगातार तेंदुए की आतंक से लोगों में दहशत का आलम है। इसी कड़ी में एक बार फिर से तेंदुआ ने धमक दी है।

बताया जा रहा है कि तेंदुआ एक ग्रामीण के टायलेट रूम में घुस गया, जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो किसी ने देर किए बिना टॉयलेट रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, पूरा मामला मगरलोड छेत्र के उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम परसाबूड़ा कमार पारा का है, जिसे लेकर लोगों में दहशत देखा जा रहा है, वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुएं के रेस्क्यू करने में जुट गई है।

बता दें कि एक दिन पूर्व तेंदुआ ने नगरी इलाके के धौराभाठा गांव में एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला था,वहीं घर में सो रहे एक बुजुर्ग बुधराम कमार पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर एक कुत्ते का शिकार कर उसे उठा ले गया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ सहित वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *