*धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता*

*धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता*

जांजगीर-चांपा : चौकी नैला थाना जांजगीर में 407/2021 धारा 420,409 भादवि0 पंजीबद्ध*प्रार्थी मुकेश गिरी गोस्वामी सीएमएस कंपनी द्वारा दिनांक 03.09.21 को चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सीएमएस इंफोसिस्टम लिमिटेड कंपनी में कस्टोडियन का काम करने वाले रंजीत कुमार साहू द्वारा 32 लाख इक्यासी हजार छ सौ रूपये को कंपनी के बैंक खाते में जमा न कर धोखाधड़ी किया है जिस पर आरोपी के विरूद्ध चौकी नैला में अप0क्र0 407/2021 धारा 420,409 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौकी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह ग्राम बोड़सरा, अर्जुनी, कोटमीसोनार, नरियरा, खिसोरा, बलौदा में स्थित शासकीय देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों में दिनांक 08.04.2021 से 14.04.2021 तक बिक्री की राशि लगभग

1,03,00,000/रुपये (एक करोड़ तीन लाख रुपये) संग्रहित राशि को कोरोना लॉकडाउन के कारण बैंक में जमा नहीं कर पाया था। और उक्त राशि में से 32,81,600 रुपये को अपने साथी विश्वनाथ यादव निवासी बोड़सरा के साथ मिलकर सीएमएस कंपनी से धोखाधड़ी करते हुये गबन कर अपने हिस्से की लगभग 16 लाख रुपये को घर मरम्मत कार्य, भाई की शादी एवं पोल्ट्री फार्म व हैदराबाद में साल भर रहकर निजी खर्च कर देना एवं शेष रकम 70 लाख रूपये को कंपनी के बैंक खाते में जमा करना बताया गया है।

आरोपी आरोपी रंजीत कुमार साहू उम्र 33 वर्ष निवासी बोड़सरा को दिनांक 04.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर, सउनि0 रामखिलावन साहू,, आर0 डमरु सिंह सिदार एवं आर0 महेश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *