सूरजपुर: परिवहन सुविधा केंद्र हेतु आवेदकों का दावा आपत्ति तिथि 8 अगस्त तक

सूरजपुर: परिवहन सुविधा केंद्र हेतु आवेदकों का दावा आपत्ति तिथि 8 अगस्त तक

सूरजपुर/01 अगस्त 2022  : छ.ग. शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के नवा रायपुर आदेश के परिपालन में जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, जिनमें 22 आवेदकों के द्वारा परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। आवेदनों की जांचोपरान्त कुल 6 आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण पाये जाने पर आवेदन अपात्र किया गया है। एवं 16 आवेदकों के आवेदन पत्र जांचोपरान्त दस्तावेज पूर्ण पाये गये हैं।

नीरज कुमार साहू पिता मदन लाल साहू ग्राम उमापार, तहसील भैयाथान, योगेंद्र गुप्ता पिता रामेश्वर प्रसाद ग्राम गंगोटी भैयाथान, दिनेश कुमार राजवाडे पिता धनसाय राजवाड़ा भटगांव, न्यू सूयोर्य सेवा समिति सूरजपुर, सबीना फारूकी पिता संयाद अब्दुल अजीज जेल पारा सूरजपुर, हरीश कुमार पाण्डेय पिता रामकृष्ण पाण्डेय गौरी शंकर मंदिर विश्रामपुर के दस्तावेज अपूर्ण पाए जाने के कारण अपात्र किए गए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज अपूर्ण पाए गए अपात्र आवेदकों के द्वारा 8 अगस्त 2022 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। दस्तावेज पूर्ण पाए गए आवेदको को परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022 के आधार पर परिवहन सुविधा केंद्र के मानक के आधार पर एक सप्ताह के भीतर स्थापित करना होगा तत्पश्चात स्थल निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *