नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने एवं घर छोड़ने के बहाने छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी  गिरफ्तार 

नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने एवं घर छोड़ने के बहाने छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी  गिरफ्तार 

7 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : चौकी अड़भार क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने  रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.07.22 को गणेश डनसेना पीड़िता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर शराब भटठी के पास से अपने मोटर सायकल में बिठाकर ले गया एवं जबदस्ती दुष्कर्म किया तथा खरसिया में ले जाकर छोड़ दिया। खरसिया से वापस आने के दौरान ग्राम मौहापाली खरसिया में रहने वाला दिनेश निषाद तुम्हारे घर छोड़ दूंगा कहकर अपने मोटर सायकल में बिठाकर बोकरेल नहर पार के पास बेईज्जती करने की नियत से छेडखानी किया
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियेां के विरूद्ध चौकी अडमार थाना मालखरौदा में अपराध कमांक 197/ 2022 धारा 363 376 354 34 भादवि 4,6,8 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी गणेश डनसेना उम्र 20 वर्ष निवासी देहजरी थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं आरोपी दिनेश निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी मौहापाली खरसिया थाना खरसिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो फैशन प्रो को जप्त किया गया।

आरोपियों द्वारा घटनाकारित करना पाये जाने पर आरोपी गणेश डनसेना उम्र 20 वर्ष निवासी देहजरी थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं आरोपी दिनेश निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी मौहापाली खरसिया थाना खरसिया को दिनांक 07.08.22 को गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि नवीन पटेल, आर जोगेश राठौर, आर सत्येंद्र राठौर, आर संतराम पटेल महिला आरक्षक दुलेश्वरी कवर एवं चौकी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *