अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले आरक्षक को सेवा से किया गया पृथक…
3 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : आरक्षक मेहुलदास मानिकपुरी तत्का. रक्षित केन्द्र हाल थाना अकलतरा द्वारा बिना किसी सूचना के दिनांक 07.02.21 से 09.09.21 तक कुल 215 दिवस अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के संबंध में आरक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच आदेशित की गई।अपचारी को पूर्व में भी कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर दिनांक 20.02.2015 को सेवा से पृथक करने का दण्डादेश जारी किया गया था जिसे अपील पश्चात् सेवा में पुनः बहाल किया गया था। बावजूद इसके आरक्षक के आचरण में कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने एवं पुलिस बल में अनुशासन बनाये रखने हेतु आरक्षक मेहुलदास मानिकपुरी को दिनांक 02.08.22 को सेवा से पृथक किया गया है।