जिला चिकित्सालय जशपुर में जल्द ही प्रारंभ होगी लैब स्थापना का कार्य
3 AUGUST 2022 जशपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय जशपुर हेतु हमर लैब के निर्माण कार्य के लिये पूर्व में राज्य द्वारा राशि 25 लाख की स्वीकृति दी गई थी। चिकित्सालय के पुराने भवन में स्थल उपलब्ध नहीं है निर्माण एजेंसी से नवीन भवन निर्माण हेतु उक्त प्रावधानित राशि से अधिक का प्राक्कलन प्राप्त हुआ था। प्राक्कलन अनुसार राशि की स्वीकृति हेतु राज्य को पत्र प्रेषित किया गया था।
राज्य कार्यालय द्वारा आयुष्मान भारत अधोसंरचना मद से इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब के स्थापना हेतु राशि 52.21 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है निर्माण एजेंसी द्वारा निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है जल्द ही जिला चिकित्सालय जशपुर में इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण कार्य पूर्ण कर ली जायेगी।