स्थानीय युवाओं को काम पर रखने आंदोलन करेंगे 18 जून को
कोरबा : अंचल के निहारिका क्षेत्र स्थित सियान सदन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में एसईसीएल की कोयला खदानों में नियोजित निजी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को काम पर रखने की मांग पर 18 जून को आंदोलन करने की रणनीति बनाई गयी।
संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल दास महंत की अध्यक्षता में उक्त बैठक संपन्न हुई। शहर व गांवों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गयी साथ ही 2024 में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव पर भी चर्चा की गयी।बैठक में संगठन मंत्री गंभीर दास, सह-संयोजक भरत पटेल, उपाध्यक्ष राहुल मिरी, शहर अध्यक्ष किरण निराला, शहर संगठन मंत्री खेम साहू, बालको खड़ संयोजक राजेश साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।