नशा के खिलाफ 20 गांव के ग्रामीण हुए लामबंद रखा महापंचायत का बैठक

नशा के खिलाफ 20 गांव के ग्रामीण हुए लामबंद रखा महापंचायत का बैठक

कसडोल  : नशामुक्ति के खिलाफ महाअभियान के तहत रविवार 1 दिसंबर को महापंचायत बैठक विकासखंड कसडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में रखा गया।जिसमें वनांचल क्षेत्र के 20 गांव के लोग शामिल हुए जहां इस महापंचायत बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में हो रहा अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाना,कच्ची महुआ शराब की बिक्री व बनाने वाले पर ठोस प्रतिबंध लगाना मादक पदार्थ सनन जैसे नशीली चिजों पर किराना दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहीं प्रतिबंध करना इन्हीं प्रमुख मुद्दों पर रोकथाम करने क्षेत्र को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने जरूरी विषयों पर चर्चा परिचर्चा अमल कर एकमत होकर पर पारित करने जोर दिया गया।नशा पर आज शासन प्रशासन लगाम लगाने में पूरी तरह विफल हो चुका है जिसका जिम्मेवारी हम सबको उठाना है और समाज को हर छोटी बड़ी नशा से मुक्त करना है।शासन प्रशासन की चुप्पी और नशा खोरों से मिलीभगत होने के कारण आज हर पीढ़ी इसकी गिरफ्त में चुका है।चुप बैठने से अच्छा है कि हम क्षेत्र वासियों को मिलकर यह कदम उठाना जरूरी है।

आज गांव गांव में बन रहे अवैध कच्ची महुआ शराब से छोटे छोटे बच्चों जो स्कूल पढने जाते हैं वो भी शराब की लत में आ जा रहे हैं जिसके कारण आने वाले समय पर इन बच्चों, व युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।अभी भी हम लोगो के पास समय है जो आने वाले पिढीयों को कुछ सुधार सके अगर हम शासन प्रशासन कि राह को देखते रहे तो हम तब तक हम अपने हस्तियां ही खो बैठेंगे इसलिए हमे यह नशा मुक्त अभियान चलाना जरुरी है।इस दौरान नशा मुक्त अभियान के सभी पदाधिकारीयों उपस्थित रहे।सभा को सम्बोधित अध्यक्ष साधराम पटेल ने किया।वही उपाध्यक्ष अनिरुध्द कुमार दीवान (सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव)सह सचिव रामकुमार ठाकुर,संचालक सिताराम चौधरी,भुपेन्द्र बारिक, अमरध्वज यादव (सरपंच ग्राम पंचायत ढेबीखार),पुरुषोत्तम प्रधान,भागवत प्रसाद,परदेशी,अशोक,इन्दल दीवान,सहित पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *