ग्रामीणों ने महिला समूह पर राशन गबन के लगाए आरोप,ग्राम पंचायत मुड़पार के सार्वजनिक राशन वितरण का मामला

ग्रामीणों ने महिला समूह पर राशन गबन के लगाए आरोप,ग्राम पंचायत मुड़पार के सार्वजनिक राशन वितरण का मामला

सक्ती  : सक्ती जिले के विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार के शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक जय माँ महामाया स्व सहायता समूह पर ग्रामीणों ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है।हमारी टीम को ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अधिकांश लोगों को तीन माह से राशन नहीं मिल पाया है,तथाशेष को राशन कम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए संचालनकर्ता समूह के लिए राशन चोरी कर लेने तक का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन यदि मामले को गम्भीरता से लेकर जांच की कार्यवाही करती है तो,राशन गबन के भी मामले उजागर होंगे।ग्रमीणों का कहना है कि जिले के मुखिया अगर थोड़ा भी ध्यान देकर दोषी लोगो पर जांच बिठाकर कार्यवाही कर देते हैं, तो हम ग्रामीण राशन के लिए दर दर भटकने से बच जाएंगे।

फूड स्पेक्टर पर भी लगाये गंभीर आरोप

इसी क्रम में नाम न छापने के शर्त पर संचालन कर्ता समूह के एक सदस्य ने समाचार प्रतिनिधि को बताया कि
फ़ूड इंस्पेक्टर के लिए समूह के हिसाब किताब के दौरान हर माह 6 हज़ार की राशि अलग से रखी जाती है, यद्यपि समाचार चैनल उक्त तथ्य को सत्यापित नही मानता है, फिर भी यह कितना गम्भीर मुद्दा है कि जिस अधिकारी के ऊपर राशन व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है, उसी के द्वारा अगर लेन देन जैसी कृत्य किया जाए तो ,राशन वितरण की बदहाली कोस्वतःसमझा जा सकता है। साथ है उसी कथित लेन देन के बल पर महिला समूह भी मनमानी पर उतारू है।

96 क्विंटल चावल हेराफेरी की आशंका
आपको बता दे कि मौके पर ग्रामीणों तथा पत्रकारों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे जिस तरह से राशनकार्ड धारियों को चावल वितरण करने के लिए बाकी है उस हिसाब से चावल की स्टाक कमी होने की आशंका है महिला समूह के द्वारा दिए जा रहे गोलमोल जवाब से आशंका है कि कहि न कही चावल की हेराफेरी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *