विकी कौशल की ‘मसान’ को रिलीज हुए पूरे हुए सात साल, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

विकी कौशल की ‘मसान’ को रिलीज हुए पूरे हुए सात साल, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता विक्की कौशल की पहली फिल्म ‘मसान’ ने हिंदी सिनेमा में सात साल पूरे कर लिए हैं. इसेक लिये अभिनेता ने प्रति आभार व्यक्त किया है. विक्की ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पुरस्कार विजेता (Award Winning) फिल्म निर्माता नीरज घायवान (Neeraj Ghaywan) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कुछ झलकियां भी साझा की

श्वेता त्रिपाठी फिल्म से विक्की की सह-कलाकार ने टिप्पणी अनुभाग में लिया और एक ‘नमस्ते’ इमोजी पोस्ट किया. इस फिल्म की निर्माता जोया अख्तर ने कहा, “क्या फिल्म थी और आप कितने शानदार थे, बधाई.” घायवान ने गुब्बारे, आग और एक ट्रेन सहित कई इमोटिकॉन्स गिराए.

इसके साथ विक्की कौशल के करीबी दोस्त और अभिनेता ईशान खट्टर ने इस विशेष दिन को ‘मसान दिवस’ कहा. इसके साथ उन्होंने लिखा, “मसान दिवस की शुभकामनाएं एट-नीरज-डॉट-घयवान एट-विकीकौशल09.”

इस फिल्म (Film) को 2015 के कान फिल्म समारोह (Cannes Film Festival) में दो पुरस्कार (Award) जीतने वाले अन सर्टन रिगार्ड सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था. इस फिल्म का शुमार हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में किया जाता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *