फैन के लिए Vicky Kaushal ने बिना हिचक एयरपोर्ट पर किया ये काम, ‘छावा’ एक्टर को देख लोग बोले- इनके संस्कार…

फैन के लिए Vicky Kaushal ने बिना हिचक एयरपोर्ट पर किया ये काम, ‘छावा’ एक्टर को देख लोग बोले- इनके संस्कार…

नई दिल्ली :  विक्की कौशल जितने अच्छे अभिनेता हैं, उतना ही सरल उनका स्वाभाव है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ से विक्की कौशल ने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

अपने विनम्र स्वभाव से फैंस का दिल जीतने वाले विक्की कौशल हाल ही में जब एयरपोर्ट से ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग करके मुंबई वापस लौटें तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग खुद को अभिनेता की तारीफ करने से नहीं रोक सके।

विक्की कौशल ने फैन से सम्मान पाकर किया ये काम जल्द ही संजय लीला भंसाली के हीरो बनने जा रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनके एक बड़े फैन ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान फैन ने उन्हें एक शॉल दी और उसी के साथ उनके हाथ में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की मूर्ति ‘छावा’ एक्टर के हाथ में देने लगा।

फैंस से संभाजी महाराज की मूर्ति लेने से पहले विक्की कौशल ने एयरपोर्ट पर ही बिना किसी हिचकिचाहट अपने जूते उतार दिए और सिर झुकाकर उन्होंने संभाजी महाराज की मूर्ति को स्वीकार किया। उसके बाद उन्होंने फैंस के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई, जिससे फैन का चेहरा खिलखिला उठा।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की विक्की कौशल की तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फैंस को अभिनेता की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यार इनके संस्कार कितने अच्छे हैं”। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये अब द विक्की कौशल बन चुका है”।

एक और अन्य यूजर ने लिखा, “छावा सिर्फ एक मूवी नहीं, अपना इतिहास है”। आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई भी मूवी नहीं तोड़ पाई है। छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। इस ऐतिहासिक फिल्म के बाद अब जल्द ही विक्की कौशल मूवी ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और राजी को-स्टार आलिया भट्ट उनके साथ होंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *