आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एएमएनएस कंपनी द्वारा प्रदान की गई बर्तन
किरंदुल : किरंदुल वार्ड क्र.18 मिश्रा कैम्प में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी द्वारा मंगलवार को नए बर्तन प्रदान की गई।बर्तन पाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी प्रसन्न रहें।आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने इसके लिए एएम/एनएस कंपनी,नगरपालिका अध्यक्ष एवम वार्ड पार्षद को धन्यवाद किया।सीएसआर प्रमुख डॉ तेजप्रकाश ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र में गर्म भोजन व्यवस्था को सुदृढ़ करने बच्चों व गर्भवती माताओं में सुपोषण दर को शत प्रतिशत बनाने के लिए केंद्र में उचित मात्रा में भोजन तैयार किया जा सके इसके लिए गंज, टब,बाल्टी,गैस चूल्हा,स्टील टेबल प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय,सीएसआर प्रमुख डॉ तेज प्रकाश,एस रामचंद्रन,पार्षद राजू कुंजाम,उप-अभियंता तीरथ राम सिन्हा,डीएस साहू उपस्थित थे।