29 जुलाई 2022 रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को 284 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं बालोद और कोरबा में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आज 664 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.96 34 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3427 हो गई है.
प्रदेश में आज 4776 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 22 जिलों से 284 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर में 78, दुर्ग में 69, राजनांदगांव में 20, रायगढ़ से 18, बिलासपुर से 17, धमतरी से 15 और बलौदाबाजार से 10 नए मरीजों की पहचान हुई है.
देखें जिलेवार आंकड़े –