कारोबारी के दफ्तर में फायरिंग मामला, दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

कारोबारी के दफ्तर में फायरिंग मामला, दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में उद्योग भवन के पास स्थित कारोबारी के दफ्तर में फायरिंग मामले में दो और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंटेलीजेन्स इनपुट एवं तकनीकी माध्यमों से आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को सिरसा हरियाणा में गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी को घर में पनाह देने पर रामसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा से आरोपियों को ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया. आरोपियों के कब्जे से 2 नग जिन्दा कारतूस और 2 नग खाली खोखा जब्त किया गया है.

बता दें कि 13 जुलाई को उद्योग भवन तेलीबांधा के पास व्यापारिक संस्थान में शूटआउट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना की शिकायत पर तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज किया गया है. एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम गैंग के गिरफ्तार आरोपियों से गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही. साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी गैंग में संलिप्त अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि घटना में संलिप्त वाहन चालक प्रवीण कुमार घटना दिनांक के बाद से ही पुलिस से बचने लगातार फरार चल रहा था. तकनीकी विष्लेशण से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी लोकेट होने से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपनी लोकेशन बदल रहा था. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर घटना दिनांक के बाद से ही आरोपी की तलाश करने टीम को पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान में दबिश देने निर्देशित किया गया था.

टीम के सदस्यों को मुखबीर एवं तकनीकी माध्यमों से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी जिला सिरसा हरियाणा में अपने परिचित के यहां छिपा हुआ है. इस सूचना पर एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट एवं तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर उसे हरियाणा के सिरसा रवाना किया गया. टीम के सदस्यों ने लगातार कैम्प कर आरोपी को लोकेट करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान मौका देखकर टीम ने चिन्हांकित किए हुए स्थान पर घेराबंदी कर खेत एवं मकान के आसपास रेड कार्यवाही की, जहां 2 व्यक्ति उपस्थित पाए गए. पूछताछ में अपना नाम प्रवीण सिंह निवासी सिरसा एवं राम सिंह निवासी हिसार का होना बताया. पूछताछ के दौरान प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू ने रायपुर तेलीबांधा स्थित पीआरए ऑफिस में अपने साथी सागर निवासी मनसा पंजाब के साथ मिलकर फायरिंग करना स्वीकार किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *