ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, अचानक ब्रेक लगाने से चालक के ऊपर गिरा लोहे से लदा सामान, मौके पर दर्दनाक मौत
कोंडागांव: जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां लोहे का वजनी सामान लादकर ट्रेलर मॉडल नंबर 5530 वाहन रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा थी, तभी कोंडागांव के चौपाटी के पास अचानक ब्रेक लगाने की वजह से लोहे की चैन टूट गई और ट्रेलर में लदा हुआ सामान चालक के ऊपर आ गया और दबने से चालाक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से लोहे के वाजनीय सामान को नीचे उतरवाया और शव को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।