आज ग्राम शोभा और जरहीडीह में मनाया जाएगा बड़े धूम धाम से कृष्ण जन्माष्टमी

आज ग्राम शोभा और जरहीडीह में मनाया जाएगा बड़े धूम धाम से कृष्ण जन्माष्टमी

मैनपुर : प्रति वर्ष की भांति इस साल भी ग्राम शोभा और जरहीडीह में आठे झूला (कृष्ण जन्माष्टमी) का कार्यक्रम मनाया जायेगा, जिसकी तैयारी युवा संगठन व ग्रामवासियों के द्वारा किया जा गया है।

वरिष्ठ नागरिक प्रभु राम सोरी ने बताया कि ग्राम शोभा में कईयों सालों से आठे झूला का कार्यक्रम रखा जा रहा है, इसमें आसपास ग्रामों की टोली को भी आमंत्रित किया जाता है, यह कार्यक्रम आज 26 अगस्त प्रातः 7 बजे से अगले दिन 27 अगस्त प्रातः 7 बजे 24 घंटे तक विभिन्न टोलियों की प्रस्तुति होगी और 27 अगस्त को सुबह 8 बजे विसर्जन होगी।

युवा साथी केजू नेताम ने बताया कि एक सप्ताह पहले से ग्राम में तैयारी को लेकर सभी ग्रामवासी एक साथ बैठकर निर्णय लिया जाता है यही हमारे गांव की खूबी है हम सब एक साथ हर कार्यक्रमों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। वही ग्राम जरहीडीह में वर्षों से आठे झूला कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है।जिसमें सभी ग्राम वासियों का सार्थक सहयोग मिलता है।

यह जानकारी युवा बाल मंडली के मुखिया फरसू राम नेताम ने दिया।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *