बिलासपुर में 2 थाने के टीआई हटाए गए
बिलासपुर बिलासपुर में एसपी की सख्ती के बावजूद थानेदारों की मनमानी और लापरवाही कम नहीं हो रही है। इससे नाराज एसपी रजनेश सिंह ने कोटा और मस्तूरी टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, कोटा इलाके में अवैध गतिविधियों और शराब की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, मस्तूरी में थानेदार की जानकारी के बिना एक ही मामले में दो एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जारी आदेश के मुताबिक, कोटा थाने का प्रभार अब प्रशिक्षु DSP रोशन आहुजा को दिया गया है। मस्तूरी थाने में निरीक्षक सईद अख्तर को पदस्थ किया गया है। वहीं, कोटा टीआई उमेश साहू और मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
दरअसल, टीआई उमेश साहू हमेशा विवादों में रहे हैं। जांजगीर-चांपा जिले में आरक्षक से उनका विवाद हो गया था। जिस कारण उन्हें लाइन अटैच किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर में पदस्थापना हुई, तब भी उन पर अवैध वसूली और मनमानी करने के आरोप लगते रहे हैं। पिछले दिनों क्राइम मीटिंग में एसपी रजनेश सिंह ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी थी।
इसके बाद भी उनके काम में कोई सुधार नहीं हुआ। एक दिन पहले ही टिंगीपुर जंगल से आबकारी विभाग के अमले ने 675 लीटर शराब और करीब 1800 किलो लहान जब्त किया। जबकि, अवैध शराब की बिक्री पर कोटा पुलिस उदासीन बनी रही।
मस्तूरी में एक केस में दो FIR, टीआई को पता नहीं
मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान पर भी काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। थाना क्षेत्र में अपराधों पर मस्तूरी टीआई का सुस्त रवैया दिखा रहे थे। दो दिन पहले थाने में एक ही केस में अलग-अलग दो एफआईआर हो गई और थानेदार को पता ही नहीं चला। एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने ऐसी लापरवाही बरती है। लिहाजा, नाराज एसपी ने अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया है।
दो ASI सिविल लाइन भेजे गए
इधर, विवेचकों की कमी से जूझ रहे सिविल लाइन में लंबित अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो एएसआई भेजे गए हैं। इनमें लाइन से एएसआई जीवन साहू और मस्तूरी थाने से ममता दुबे को सिविल लाइन थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी ने जारी आदेश में सभी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के लिए कहा है।