टीआई साहब मैने अपनी पत्नी को मार डाला, तीजा से पहले गला दबाकर ले ली जान, फिर थाने में किया सरेंडर…

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मामूली बात पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
जानिए घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, घटना दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र की है। बीते शनिवार को आरोपी एकल तिवारी का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर किया। आरोपी एकल तिवारी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है।
वहीं, पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतिका के परिजनों ने आरोपी दामाद पर बेटी से मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
एक साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि राजनांदगांव के खपरी निवासी मृतिका दीक्षा दुबे 20 वर्ष की शादी 11 जुलाई 2024 को मरोदा सेक्टर निवासी एकल तिवारी से हुई थी। दीक्षा दुबे का भाई आईटीबीपी में पदस्थ है। वहीं, आरोपी एकल तिवारी फ्लोर मिल और पूजा पाठ कराने का काम करता है।
परिजनों ने लगाया दामाद पर आरोप
परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि आरोपी दामाद शादी के बाद से ही उनकी बेटी से छोटी-छोटी बात पर मारपीट करता था। कई बार तो आरोपी ने उनकी बेटी को मायके भी छोड़ दिया करता था। परिजनों की समझाइश के बाद आरोपी फिर से पत्नी को अपने घर लाकर मारपीट करता था।
घटना वाले दिन भी आरोपी ने उनकी बेटी से मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस घटना के संबंध में अपराध दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।