छत्तीसगढ़ के इस थाने में सस्पेंड किए गए TI और प्रधान आरक्षक
बलरामपुर : रामानुजगंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के थाना प्रभारी ललित यादव और प्रधान आरक्षक उमेश यादव को निलंबित कर दिया गया है। यह केंद्रीय सहकारी बैंक में हुई गड़बड़ी के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ के आरोप में उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सहकारी बैंक में 1 करोड़ 33 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई थी। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत आईजी से की। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद सरगुजा आईजी ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।