1 जनवरी 2025 से बदलेगा ये नियम
New Rules Change from 1 January 2025: नया साल 2025 के आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. 1 जनवरी का दिन लगते ही सिर्फ कैलेंडर ही नहीं बदलेगा, बल्कि ये नया साल अपने साथ कई सारे ऐसे नियम भी लेकर आने वाला है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा. आइए जानते हैं नए साल में लागू होने वाले नियमों की पूरी लिस्ट.
1/6
सेंसेक्स का मंथली एक्सपायरी बदला
1 जनवरी 2025 से Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करेगी. सेंसेक्स के वीकली कॉन्ट्रैक्ट भी अब शुक्रवार के बजाए मंगलवार को एक्सपायर होंगे. अभी सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी शुक्रवार को होता है, जबकि बैंकेक्स के मंथली कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी सोमवार को एक्सपायर होते हैं और सेंसेक्स 50 का कॉन्ट्रैक्ट हर महीने के आखिरी गुरुवार को समाप्त होता है.
2/6
नई कार खरीदना हुआ महंगा
नए साल में 1 जनवरी की सुबह से ही आपको लिए नई गाड़ी खरीदना महंगा होने वाला है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी आदि जैसी कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ी महंगी करने का ऐलान पहले ही कर दिया है.
EPFO पर बड़ी राहत
UPI 123Pay
रसोई गैस की कीमत
बिना गारंटी ₹2 लाख तक कृषि लोन