100 रुपये का बीज, 90 हजार तक कमाई, इस किसान ने लौकी को बनाया मुनाफे की फसल, जानें कैसे

100 रुपये का बीज, 90 हजार तक कमाई, इस किसान ने लौकी को बनाया मुनाफे की फसल, जानें कैसे

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक किसान ने लौकी को कमाई का जरिया बना लिया है. लौकी की खेती से अच्छी कमाई हो रही है. पारंपरिक तरीकों को छोड़कर वे हाईटेक विधियों का सहारा ले रहे हैं, जिससे उत्पादन में वृद्धि हो रही है. वर्तमान में बाजार में 25-30 रुपये प्रति किलो के भाव से लौकी बिक रही है, जो किसानों के लिए लाभदायक है.
ऐसे करें लौकी की खेती
बस्तर के चोकर गांव के किसान सोमारू मौर्य दस वर्षों से लौकी की खेती कर रहे हैं. सोमारू धान के अलावा बैंगन, टमाटर, तोरई जैसी सब्जियों की भी खेती करते हैं. साथ ही वे मछली पालन से अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं. सोमारू बताते हैं कि लौकी की सफल फसल के लिए खेत की अच्छी जोताई आवश्यक है. जोताई के बाद रोटावेटर से मिट्टी को भुरभुरी बनाना चाहिए, फिर बेड तैयार कर बीजों को पांच फीट की दूरी पर लगाएं. अच्छे उत्पादन के लिए गोबर की खाद का उपयोग जरूरी है, इससे पत्तियां हरी-भरी रहती हैं. यदि खाद कम डाली जाए तो पत्ते पीले पड़ जाते हैं, जो फसल को नुकसान पहुंचाता है.
बस लगा 100 रुपये का बीज
सोमारू ने बताया, 20 डिसमिल क्षेत्र में मात्र 100 रुपये के बीज लगाए हैं. अब हार्वेस्टिंग शुरू हो गई है. बाजार मूल्य के आधार पर 50 से 90 हजार रुपये की आय होने की उम्मीद है. लागत घटाने के बाद शुद्ध मुनाफा 80 हजार रुपये तक पहुंच सकता है. पिछले साल उन्होंने 75 हजार रुपये की लौकी बेची थी.
 
एक बार में 50 हजार खर्च
हाईटेक तरीकों में ड्रिप सिंचाई, खूंटा और रस्सी की व्यवस्था शामिल है, जिस पर 20 डिसमिल के लिए लगभग 50 हजार रुपये का एकबारगी खर्च आता है. इससे एक साल में तीन फसलें ली जा सकती हैं. पौधों के बढ़ने पर बांस के खूंटे और रस्सी से सहारा देना चाहिए, ताकि पौधे जमीन पर न झुकें और उत्पादन बढ़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *