इस इंग्लिश खिलाड़ी ने जीता कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड
30 जुलाई 2022 : बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल मेजबान इंग्लैंड के ही हाथ लगा. पहले दिन पुरुषों की ट्रायथलॉन में इंग्लैंड के एलेक्स यी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पिछले साल हुए ओलंपिक में एलेक्स इस इवेंट में बेहद करीब से गोल्ड चूक गए थे. उन्होंने सिल्वर पर कब्जा जमाया था.
24 साल के एलेक्स ने ट्रायथलॉन रेस पूरी करने में 50 मिनट 34 सेकंड का वक्त लिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड को 13 सेंकड से मात दी. वहीं तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हाउसर रहे, उन्होंने 50 मिनट 18 सेकंड के वक्त के साथ ट्रायथलान पूरी की.
न्यूजीलैंड के हेडन यह रेस जीत सकते थे लेकिन 10 सेकंड की पेनल्टी के कारण वह एलेक्स से पिछड़ गए. बता दें कि ट्रायथलॉन में तीन इवेंट होते हैं. इसमें खिलाड़ियों को स्विमिंग, साइकिलिंग और दौड़ में रेस लगानी होती है. जो खिलाड़ी सबसे कम समय में यह तीनों रेस पूरी करता है, उसे विजेता चुना जाता है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड जीतने के बाद एलेक्स ने इसे अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब वह किसी बड़े खेल इवेंट में अपने माता-पिता के सामने रेस लगा रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, यह मेरा पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. मैं इस रेस में जितना ज्यादा हो सके शांत रहना चाहता था और दूसरों पर ध्यान देने की बजाय खुद पर ही पूरा फोकस रखना चाहता था. अब इस स्थिति में पहुंचकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं.
कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन 16 गोल्ड मेडल समेत 48 पदक दांव पर थे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने कुल 8 गोल्ड समेत 16 पदक जीते. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल मेडल टेबल में टॉप पर है. मेजबान इंग्लैंड यहां 2 गोल्ड और कुल 9 पदक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.