चोर ने नकली समझकर सोना-चांदी नाली में फेंका, गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक चोर ने रक्षाबंधन के दौरान सूने मकान में चोरी की। उसने सोने-चांदी के गहने और कैश चुरा लिए। घर पहुंचने के बाद चोर को लगा कि यह सोने-चांदी के गहने नकली है, तो उसने गहने नाली में फेंक दिए। पुलिस ने चोर को पकड़ा तो उसने इस बात का खुलासा किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
सुजीत मंडल ने 22 अगस्त को घर पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि, वह प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3 में रहता है। रक्षाबंधन त्यौहार मनाने के लिए परिवार घर में ताला लगाकर कांकेर गया था। इस बीच चोर ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कैश और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोरी हुए माल की कीमत करीब 1 लाख रुपये थी।
पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी विनय यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस के पास से आरोपी को दो चांदी के पायल, एक मोबाइल फोन और करीब 7 हजार रुपए नगद मिले। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सोने-चांदी के गहनों को नकली समझ कर नाली में फेंक दिया था। नगद रुपयों को उसने खाने-पीने में उड़ा दिए।