इनको पकड़कर मारना चाहिए, मैंने अक्षय को डांटा भी था,जॉन अब्राहम के बाद तंबाकू प्रमोट करने पर भड़के मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना सिर्फ ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में अपने यादगार किरदारों की वजह से ही लोकप्रिय नहीं हैं, वे तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार खुलकर बयां करते हैं. उन्होंने पान मसाला से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन करने की वजह से बॉलीवुड के बड़े सितारों की आलोचना की है.
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं कहूंगा कि इनको पकड़ कर मारना चाहिए.’ ये बात मैं उनसे कह चुका हूं. मैंने अक्षय कुमार को भी डांटा है. वे सेहत के प्रति बहुत जागरूक इंसान हैं और वे आदाब कहते हैं. अजय देवगन आदाब कहते हैं और अब शाहरुख खान भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं. इन विज्ञापनों को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं और आप लोगों को क्या सिखा रहे हैं? हम पान-मसाला नहीं बेच रहे हैं, वे कहते हैं कि यह सुपारी है, लेकिन वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.’
पान मसाला विज्ञापनों में खर्च होते हैं करोड़ों रुपये
मुकेश खन्ना ने युवाओं पर सरोगेट विज्ञापनों के बुरे असर पर भी चर्चा की. वे बोले, ‘जब आप किंगफिशर का विज्ञापन करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप किंगफिशर बीयर बेच रहे हैं. सब जानते हैं कि इसे भ्रामक विज्ञापन कहते हैं. वे ये विज्ञापन क्यों करते हैं? क्या उनके पास पैसे नहीं हैं? मैंने उनसे यही कहा है- ये काम मत करो, तुम्हारे पास बहुत पैसा है. कुछ एक्टर्स ने इसे दोबारा किया, अक्षय उनमें से एक हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं तो अमिताभ बच्चन इससे दूर हो गए हैं.’ लेकिन, इन विज्ञापनों को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. लोग एक-दूसरे पर रंग डाल रहे हैं