इन दिनों लकड़ी जप्त कर केवल वाह वाही लूट रहे वन विभाग के रेंजर

इन दिनों लकड़ी जप्त कर केवल वाह वाही लूट रहे वन विभाग के रेंजर

एमसीबी  :  मनेंद्रगढ़ वन मंडल के बिहारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर से एक फर्नीचर व्यापारी के घर से भारी मात्रा में इमारती लकड़ी पकड़ी गई और लकड़ी के टुकड़े भी भारी मात्रा में पकड़े गए जो यह बताते हैं कि इससे पूर्व भी लकड़ी व्यापारी द्वारा अवैध लकड़ी भारी संख्या में प्रयोग की गई है।बिहरपुर रेंजर द्वारा कार्यवाही कर लकड़ी जप्त की गई परंतु इसके बाद क्या यह पता लगाया गया कि जिस व्यक्ति के घर से लकड़ी जपती की गई उस व्यक्ति ने लकड़ी किस गिरोह या व्यक्ति से खरीदी क्या वन विभाग का अमला उस व्यक्तियो को भी पकड़ेगा जिन्होंने वहां तक लकड़ी पहुंचाई और बेची।लकड़ी वहां तक की साधन से पहुंची क्या वन विभाग उस गाड़ी को पकड़ने में सक्षम होगा जिस गाड़ी से लकड़ी लाई गई,क्या वन विभाग वहां तक पहुंचेगा जिन व्यक्तियों ने मिलकर लकड़ी काटी और जिन औजारों से लकड़ी काटी उन औजारों को भी जप्त करेगा या केवल खानापूर्ति कर लकड़ी जप्त कर वाहवाही लूटेंगे लकड़ी काटने वाले गिरोह कौन हैं उन्होंने अब तक कहां-कहां से जंगल की लकड़ी कटी किस रेंज से लकड़ी चुराई और किस बिट से लकड़ी चुराई क्या बीट गार्ड पर कार्यवाही होगी या नहीं।
वन परिक्षेत्र बिहारपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी का यह दायित्व बनता है कि वह इस मामले की तक जाए और परतदार परत जांच कर अंतिम अपराधिक व्यक्ति तक पहुंचे जिससे आवाज लकड़ी काटने वालों पर कार्यवाही हो और उन्हें पड़कर यह भी पूछताछ की जाय।

उन लोगों के द्वारा और किस-किस व्यक्ति को अवैध लकड़ी सप्लाई की गई उन सभी लोगों के घर से अवैध लड़कियां बरामद की जानी चाहिए।और यदि वन विभाग से मामला नहीं संभाल रहा तो पुलिस की मदद लेना चाहिए जब बिहारपुर के रेंजर एक जगह बैठकर अपना मोबाइल नंबर बंद कर देना य किसी का फोन रिसीव नहीं करना इस बात से भी अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं यदि कोई व्यक्ति सूचना देने के लिए अधिकारी को कॉल कर रहा हो तो भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते साथ ही अपने फोन को बंद करके रख दिया करते हैं
वन विभाग की कोई खुद की गई कार्यवाही या बड़ी उपलब्धि नहीं है यह तो हो सकता है की लकड़ी रखने वाले की आपसी किसी से रंजीस रही हो और उसने शिकायत की हो तब जाकर वन विभाग ने कार्यवाही की अन्यथा स्वयं जाकर छापा मार कार्यवाही करता तो वन विभाग के अधिकारियों की तारीफ होती।अब देखना यह होगा कि क्या बिहरपुर रेंजर लकड़ी काटने वाले गिरोह के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगे और लकड़ी काटने के औजार, लकड़ी भेजने वाली गाड़ियां, और शामिल व्यक्तियों को भी पकड़ सकेंगे
या फिर ऐसे ही अवैध लड़कियों को पकड़ कर अपनी वाहवाही लूटेंगे!!!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *