सितंबर में होंगे कई बदलाव, फ्री आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम हो रहे चेंज

सितंबर में होंगे कई बदलाव, फ्री आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम हो रहे चेंज

हर महीने बैंकिंग से जुड़े नियम अपडेट किए जाते हैं. इसी तरह कई अन्य तरह के नियमों में भी कोई न कोई बदलाव होता रहता है, जो सीधा हमारी जिंदगी और हमारी जेब को प्रभावित करता है. इस बार भी गूगल से लेकर ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट और आधार कार्ड अपडेट तक से जुड़े कई तरह के नियम आगामी 1 सितंबर  से बदलने जा रहे हैं. इन नियमों की जानकारी हमें होनी चाहिए ताकि हम समय रहते सावधान हो जाएं और अपना कोई नुकसान ना कर बैठें. आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं.

ऑनलाइन पेमेंट के मामले

ऑनलाइन पेमेंट आज की तारीख में हर आदमी की जरूरत बन चुका है. इसके बिना आप सामान्य जिंदगी नहीं जी सकते हैं. ऐसे में मोबाइल ऐप से बारकोड स्कैन कर Unified Payments Interface यानी UPI पेमेंट की सुविधा देने वाले NPCI (National Payments Corporation of India) ने भी कुछ नियम बदले हैं. NPCI ने 1 सितंबर से रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) और यूपीआई पर ट्रांजेक्शन चार्ज आपके रुपे रिवॉर्ड पॉइंट से नहीं काटे जाएंगे.

स्पैम मैसेज और कॉल्स पर लगेगी लगाम

टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने स्पैम कॉल्स और मैसेज रोकने के लिए नियम बदले हैं. इसमें JIO, Airtel, Vodafone, BSNL आदि टेलिकॉम कंपनियों को ऐसे मैसेज और कॉल्स को पहचान करने का आदेश दिया है, जो अन-रजिस्टर्ड हैं या उनमें वेब यूआरएल, एपीके और कॉल बैक नंबर जैसा संदेश होगा. इसके बाद इन्हें ब्लॉक किया जाएगा. इन कंपनियों को 1 सितंबर से ये काम शुरू करना होगा और 30 सितंबर तक इस पर पूरी तरह रोक लगानी होगी. ट्राई के आदेश का असर आपकी ऑनलाइन बैंकिंग या पेमेंट पर पड़ सकता है, क्योंकि इससे आपको जरूरी वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलने में देरी हो सकती है

अब 14 सितंबर तक फ्री में अपडेट करें आधार

आधार कार्ड में यदि आपको कोई जानकारी अपडेट करानी है तो ये काम आप 14 सितंबर तक मुफ्त में कर सकते हैं. आधार कार्ड जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन 14 सितंबर तक बढ़ा दी है. यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसे आपको हर हाल में अपडेट करना होगा. इसके लिए My Aadhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in  पर जाकर Update Aadhaar ऑप्शन पर टैप करके अपना 10 डिजिट वाला आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आप लॉगिन कर सकते हैं. यहां डॉक्यूमेंट ऑप्शन पर क्लिक करके आपको वेरिफाई करना होगा. यदि कोई बदलाव है तो ड्रॉप डाउन मेन्यू में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. सबमिट करने के बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा और फिर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. यदि आप खुद अपडेट करने के बजाय आधार सेंटर जाकर इसे अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा.

.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *