रायपुर निगम के सामने युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
रायपुर : रायपुर नगर निगम के सामने कुछ युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं। एक-दूसरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस मारपीट की वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि, यह कॉलेज के लड़कों के बीच का आपसी विवाद है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की है। वीडियो में दिख रहा है कि, पहले बहस होती है, फिर 2-3 लड़कों को कुछ लोग पीट रहे हैं। इस दौरान कुछ युवकों ने डंडों से भी पिटाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद कॉलेज के लड़कों के बीच हुआ है।
CSP समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
इस मारपीट के दौरान वहां से कोतवाली CSP गुजर रहे थे। उन्होंने मारपीट की घटना को देखकर तत्काल थाने से पेट्रोलिंग टीम बुलाया। पुलिस ने दोनों गुटों के बीच हो रही मारपीट को रुकवाया। फिर विवाद में शामिल करीब तीन से चार लड़कों को पूछताछ के लिए थाने ले गई