सक्ति के 14 धान खरीदी केंद्र में छाई विरानी..
सक्ति : राज्य शासन के निर्देशन में प्रदेश सहित सक्ती जिले में 14 नवंबर से धान की खरीदी का सिलसिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के देखरेख मे अनवरत रूप से जारी है l अगर हम शक्ति की बात करें तो शक्ति में कुल 24 धान उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. जिसमें 10 केंद्रो में तो धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है लेकिन सक्ति के 14 धान खरीदी केंद्रों में विरानी छाई हुई है। खरीदी केंद्रों में अभी तक बोहनी तक नहीं हुई हैं जिसमें सोठी , पोरथा, देवरमाल, पतेरापाली ,चीखलरौदा, सकरेली , असौंदा, खैरा, नवापारा ,नगरदा, नंदौरर्खुद खुर्द ,आमापाली खरीदी केन्द्रो में वीरानी छाई हुई है, हालांकि इन सभी केन्द्रो में प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है किंतु इस क्षेत्र के किसान अभी तक धान बेचने के लिए अभी तक नहीं पहुंचे हैं ।.जबकि अभी तक धान खरीदी केंद्र – शक्ति ,कनेटी ,जर्वे, झालरौंदा, डोडकी,बरपाली ,मसानियाकला रायपुरा, रगजा, मे धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हो गया है।
हमने जब धान खरीदी केंद्र का मुआयना किया तो पता चला कि धान कटाई के लिए किसानों को मजदूरों की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं कुछ किसानों के खेत में फसल पूरी तरह से पक कर तैयार नहीं हुई हैं। लगभग 6 –7 दिसंबर धान की फसल पूरी तरह से पैक कर तैयार हो जाएगी उसके बाद ही किसान धान बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेंगे, वहीं कुछ किसानों के खेत अभी गिले हैं जिससे हार्वेस्टर मशीन खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है । इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में निर्देश बिलासपुर शाखा शक्ति के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि आने वाले दो तथा तीन तथा चार तथा 5 दिसंबर को धान के लिए टोकन किसानों द्वारा काटा गया है और जहां धान खरीदी का शुभारंभ नहीं हुआ है वहां दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक सभी धान खरीदी केंद्रो में शुभारंभ हो जाएगा,जहां समर्थन मूल्य पर किसानों द्वारा धान बेचा जाएगा।